तटबंध में घटिया सामग्री लगाने पर ग्रामीणों का हंगामा, प्रदर्शन कर रुकवाया काम
रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
बेहट-मिर्जापुर-बरसाती नदी में बनाएं जा रहे तटबंधों में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया और काम रुकवा दिया। चेतावनी दी कि जब तक मानकों के मुताबिक सामग्री नही लगाई जाएगी तब तक निर्माण कार्य शुरू नही होने देंगे।
दरअसल, तहसील बेहट इलाके के गांव हबीबपुर तपोवन डाडल रोड पर बरसाती नदी पर तटबंध बनाने का काम चल रहा है। मंगलवार को ग्राम प्रधान चौधरी तालिब की अगुवाई में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे एक कुछ ही समय बाद तटबंध क्षतिग्रस्त हो जायेंगे। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए काम रुकवा दिया और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि मानकों के मुताबिक निर्माण नही किया गया तो वे काम शुरू नही होने देंगे और उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे। प्रदर्शन करने वालो में ग्राम प्रधान चौधरी तालिब, मुकीम, गुलाम नबी, जिंदा हसन, मौहम्मद शमून, खालिद, शहजाद, फरमान, सैफ, मुदस्सिर, आजाद आदि शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ