Ticker

6/recent/ticker-posts

कर्मचारी दिवस के रूप में मनाई पुण्यतिथि

 कर्मचारी दिवस के रूप में मनाई पुण्यतिथि

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के संस्थापक भीष्म पितामह उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रांतीय कोआर्डिनेटर तथा संघ के लिए आजीवन समर्पित श्रद्धेय लल्लन पांडे की चौथी पुण्यतिथि कर्मचारी दिवस के रूप में मनाई। 

देहरादून रोड़ स्तिथ एक सभागार में  उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्रद्धेय लल्लन पांडे जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा सभी पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि पुष्पांजलि और भावांजलि अर्पित की गई । शोक सभा को संबोधित करते हुए दानिश सिद्दीकी जिलामंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि स्वर्गीय लल्लन पांडे जी कर्मचारियों के मसीहा थे उन्होंने ही राज्य कर्मचारियों को पूरा सम्मान दिलाया और कर्मचारियों के वेतन भत्ते इत्यादि में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वर्गीय पांडे जी कर्मचारियों के महापुरुष थे सरकार स्वर्गीय पांडे जी को उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित किया जाएये। स्वर्गीय पांडे जी ने सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों को उनका हक दिलवाया है तथा व कर्मचारियों के सर्वमान्य नेता थे। ईश्वर से प्राथना करते है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। और उनके परिवार को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करे।इस अवसर सुधारी रानी, राजेन्द्र त्यागी,तरुण भोला,रमेश चंद्र शर्मा, बिजेंद्र सिंह,योगेश कुमार, शबाना खान, सुनीता चौधरी ,अश्वनी कुमार,अनिल कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, आदि भारी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत