जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम जीवन शपथ का हुआ सजीव प्रसारण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त 884 ग्राम पंचायतों में माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम जीवन शपथ का सजीव प्रसारण कराते हुये ग्राम वासियों को जीवन शपथ दिलाई गयी।
इसके तहत “मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाउंगा। मैं यह भी वचन देता हूं कि मैं अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सत्त रूप से प्रेरित करूंगा।”विकासखण्ड सरसावा की ग्राम पंचायत कुम्हारहेडा में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा द्वारा ग्रामवासियों को शपथ दिलाते हुये वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एकल प्रयोगी प्लास्टिक उन्मूलन हेतु लोगों ने संकल्प लिया तथा वृक्षारोपण किया गया।स्वच्छता शिक्षा के बारे में जिला स्वच्छता सलाहकार श्री देवभास्कर पाण्डेय द्वारा भी जानकारी दी गयी।

0 टिप्पणियाँ