Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र,एसएसपी डाॅ,विपिन ताडा का घंटाघर से लेकर ईदगाह तक पेदल मार्च

जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र,एसएसपी डाॅ,विपिन ताडा का घंटाघर से लेकर ईदगाह तक पेदल मार्च

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आने वाले पर्व बकरीद एवम कावड यात्रा से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक भारी पुलिस बल के साथ एक बार फिर उतरे सड़कों पर,किया 

पैदल मार्च,जनता से रू-ब-रू हो दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा।इस मोके पर उनके साथ क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवम कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह भी रहे मोजूद।जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्रा,एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का यह पेदल मार्च घंटाघर से शुरू हुआ तथा अम्बाला रोड,दर्पण सिनेमा, कल्पना सिनेमा एवम ईदगाह रोड से निकलता हुआ ईदगाह पर समाप्त हुआ,जहां पर जिलाधिकारी,एसएसपी एवम एसपी सिटी द्वारा ईदगाह परिसर का मोका मुआयना किया।इस मोके पर जिलाधिकारी डाॅ, दिनेश चन्द्रा ने कहा,कि ईद एवम कांवड़ पर्व प्यार व सादगी के साथ मनाए,कानून एवम सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कानून अपने हाथ में ना ले एवम सभी पर्व प्यार व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए,एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा ने कहा,कि ईद एवम कांवड़ पर्व सभी धर्मो का पर्व है,प्यार व सादगी के साथ मनाए,उन्होंने जनपद की जनता को दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भी कहा,कि किसी भी पर्व पर ऐसा कोई काम ना करें,जिससे आपको कोई परेशानी हो,कानून का सम्मान करे सभी त्योहार प्यार व सोहार्द पूर्ण मनाए।इस मोके पर उनके साथ क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवम कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह सहित भारी पुलिस बल रहा मोजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डीएम की अध्यक्षता में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक