मधुमक्खी पालकों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- हिमाचल सहित विभिन्न राज्यों में आई बाढ़ के कारण मधुमक्खियों के नष्ट हुए बॉक्स का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मधुमक्खी पालकोंनया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
आज 7 राज्यों में मधुमक्खियों के माध्यम से शायद बनाकर बेचने वाले पालक जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर बताया कि वह लोग पंजाब हरियाणा हिमाचल राजस्थान सहित कई राज्यों में अपने मधुमक्खी पालन के बॉक्स लेकर जाते हैं और वहां शहद भेजते हैं इसका कारोबार व्यापक स्तर पर है और वैसे ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 25 वर्षों से वह इस कार्य में लगे हुए हैं प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले दिनों हिमाचल पंजाब सहित कई राज्यों में आई बाढ़ के कारण उनके मधुमक्खियों के बॉस पानी के तेज बहाव में बह गए हैं जिस कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालकों की दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश सरकार किसी भी योजना के अंतर्गत होने मुआवजा देने का काम करें जिससे कि वह मधुमक्खियों के बॉक्स लेकर अपना कार्य सुचारू कर सकें।प्रदर्शनकारियों में मोहम्मद तंजीम अंसारी ,मोहम्मद इरफान प्रवीण कुमार, संजय सैनी, मनोज उपाध्याय, शेखर, अनिल कुमार, ईश्वर पाल ,अरविंद कुमार, राहुल कुमार, नवीन कुमार ,मनोज कुमार, एवं सोनू कुमार समय दादी मधुमक्खी पालक शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ