Ticker

6/recent/ticker-posts

पीआरवी पर तैनात पुलिस जवानो ने पुरे परिवार को बचाया

पीआरवी पर तैनात पुलिस जवानो ने पुरे परिवार को बचाया 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मानवता का अ‌र्थ है,जब भी और जहां भी सम्भव हो दूसरों की देखभाल करना व उनकी मदद करना,मानवता का अर्थ है।दूसरों की उस समय मदद करनी चाहिए,जब उन्हें उस मदद की सबसे ज्यादा आवश्यकता पडे।ऐसा ही सब कुछ किया सहारनपुर की पीआरवी-0963 पर तैनात पुलिस ने.....

नैनीताल उत्तराखंड से एक परिवार कल अपनी गाड़ी संख्या यूपी-15 डीवी 9279 से मां शाकम्बरी के दर्शन हेतू ‌शाकम्बरी दरबार आया हुआ था,जैसे ही यह परिवार मां के दर्शन के बाद अपनी गाड़ी से वापस नैनीताल वोट रहा था,कि अचानक उनकी गाड़ी मां के दरबार के पास स्थित नदी के तेज बहाव में जा फंसी,डरे सहमे परिवार ने तत्काल 112 नम्बर पर काॅल करके मदद की गुहार लगाई,सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पीआरवी-0963 पर तैनात जवानों हेड कांस्टेबल आकाश कुमार,कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार एवम होमगार्ड चालक इमरान ने पहले तो वहां स्क्रीय लोगों की मदद से अपने स्तर से गाड़ी को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया,जब वह इस प्रयास में असफल रहे,तो पीआरवी के जांबाज नौजवानों ने किसी गांव मे काॅल करके एक ट्रेक्टर मंगवाया, ट्रेक्टर की मदद से काफी मशक्कत के बाद इस गाड़ी को उफनती नदी से बाहर निकाला,बाद मे नैनीताल निवासी सौरभ राठी व उसका परिवार महिलाएं बच्चे पीआरवी-0963 के सामने दोनों हाथ जोडकर खड़े हो गये तथा इन जांबाज जवानों का दिल से आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान