Ticker

6/recent/ticker-posts

मौलाना डॉ.अब्दुल मालिक मुगीसी ने चन्द्रशेखर आजाद से की मुलाकात

मौलाना डॉ.अब्दुल मालिक मुगीसी ने चन्द्रशेखर आजाद से की मुलाकात

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर,-सेक्रेटरी दीनी तालीमी विभाग ऑल इंडिया मिल्ली कांसिल मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने चन्द्रशेखर आजाद से घर जाकर हमदर्दी और खैर सगाली के तौर पर मुलाकात की और जल्द  स्वस्थ होने की आशा की।

मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप सुरक्षित और स्वस्थ हैं, इस तरह की हरकत की हमारे देश और समाज में कोई जगह नहीं है, यह देश शांति और सद्भावना का संदेश देता है।लोग देश में शांति और प्रेम से रहना चाहते हैं और उन्हें न्यायपालिका और प्रशासन पर भरोसा है।उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे सामने कई समस्याएं हैं जिनका समाधान सामूहिक रूप से और आपसी भाईचारे से ही किया जा सकता है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं.लेकिन ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें माहौल को गंदा कर देती हैं, अगर भाईचारे के इस देश में नफरत बढ़ेगी तो इसे देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान