Ticker

6/recent/ticker-posts

लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा विश्व चार्टेड अकाउंटेंट दिवस पर सी0ए0 का किया सम्मान

 लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा विश्व चार्टेड अकाउंटेंट दिवस पर सी0ए0 का किया सम्मान 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सोमवार देर शाम जी0पी0ओ0 स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में लायन्स क्लब इंटरनेशनल मंडल 321 सी-1 के मंडलाध्यक्ष लियो लायन पंकज बिजल्वाण के कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के वरिष्ठ सी0ए0 डी0एस0 जुनेजा,सी0ए0गगनदीप सिंह व सी0ए0कवर दीप सिंह को माल्यार्पण कर एवं मंडल से प्राप्त सम्मान पत्र देकर समानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ सी0ए0 एवं लायन सदस्य डी0 एस0 जुनेजा ने बताया कि देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल 1 जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है।भारत की संसद द्वारा 1949 में स्थापित, आईसीएआई दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लेखा और वैधानिक निकाय है। वहीं भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है। दुनिया भर में आईसीएआई और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लगभग 2.5 लाख सदस्यों को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष सीए दिवस मनाया जाता है।क्लब के अध्यक्ष ला0चरणजीत सिंह एवं सचिव अमरीक सिंह बत्रा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट को भारत में सबसे सम्मानित और महान व्यवसायों में से एक माना जाता है। सीए हमारे देश के आर्थिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह,सचिव अमरीक सिंह बत्रा,कोषाध्यक्ष विराट सिंह,संजय भसीन, सुनील पुरी,संजय लूथरा,दीपक कंसल,मनीष वालिया,मनजीत सिंह,एच0एस0गोगिया आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान