एक घंटे की हुई बारिश में जल मग्न नज़र आईं सड़के
रिपोर्ट-अहमद खान
सहारनपुर-प्रदेश भर में इस समय मानसून मेहरबान है. लेकिन बरसात के मद्दे नज़र जलभराव की स्थिति को भांपने के लिए वार्ड की महिला पार्षद के द्वारा नियुक्त किए गए उनके प्रतिनिधियों चौकीदारों के द्वारा वार्डो में सड़कों पर जलभराव से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए क्या-क्या तैयारियां की गई थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक घंटे की हुई बारिश ने उनकी ध्वस्त कार्य योजना के चलते पोल खोलकर रख दी है. बारिश से पानी की निकासी के अभाव में वार्ड नंबर 64 में, बरेलियो के मदरसे वाला रोड़ व पीर वाली गली,की सड़क जल मग्न नज़र आईं.
सहारनपुर में मंगलवार को हुई बारिश के बाद नगर निगम के वार्ड नंबर 64 की कई गालियाँ पानी में डूबती हुई भी दिखाई दीं. यहां आपको यह भी बताते चलें. जहां सवाल खड़े होना लाज़मी हो जाता है की शहर भर के अन्य इलाकों में बारिश के चलते नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था भी विफल साबित होती हुई दिखाई दी.जबकि सरकार द्वारा ड्रेनेज सिस्टम को दुरस्त करने के लिए करोड़ों रुपए भी खर्च किए हैं. लेकिन प्रशासन के उपाय कारगर साबित होते नहीं दिखायी दिये. बारिश के चलते वार्ड नंबर 64 की कई गलियों में भी पानी जमा होने की समस्या से राहगीरों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां यह भी बताना आवश्यक है सबसे बड़ा आश्चर्य तो इस बात का है की इस वार्ड नंबर 64 की महिला पार्षद खुशनुमा के प्रतिनिधि चौकीदार अपने ही आवास स्थान पर नगर निगम के द्वारा कराए गए पोकलेन मशीन से नालों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी नाकाम साबित रहे. यह तस्वीर उसी स्थान की है जहां पर स्वंय वार्ड नंबर 64 की पार्षद खुशनुमा का आवास स्थित है. यहां यह समस्या हर बरसात में इसी प्रकार से खड़ी हो जाती है लेकिन आज तक भी वार्ड नंबर 64 की पार्षद खुशनुमा के द्वारा नियुक्त किए गए उनके प्रतिनिधि ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है ताकि जलभराव की समस्या से संबंधित सड़कों को जलमग्न होने से रोका जा सके. आज तक भी उनके आवास स्थान की बाहरी सड़क का यही आलम रहा है.

0 टिप्पणियाँ