Ticker

6/recent/ticker-posts

चकदेवली में बाल्टियों से भी निकाला पानी, नालों की भी की गयी सफाई

 चकदेवली में बाल्टियों से भी निकाला पानी, नालों की भी की गयी सफाई

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर= मंगलवार की सुबह और दोपहर हुयी तेज बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में हुई जलभराव की समस्या का नगर निगम ने पम्प व सक्सन मशीन से जल निकासी कर समाधान कराया। इसके अलावा विभिन्न वार्डो में नालों की भी बडे़ स्तर पर सफाई करायी गयी। 

मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज सुबह और दोपहर हुई तेज बारिश के कारण पैदा हुयी जलभराव की समस्या से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर  निगम की एक बड़ी टीम ने पम्प और सक्सन मशीन की मदद से जल निकासी के कार्य को अंजाम दिया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने कई स्थानों से अपनी देखरेख में जल निकासी का कार्य कराया। कुछ कांवड़ शिविर स्थलों पर भी जल निकासी का कार्य किया गया।वार्ड 9 मनोहरपुर, वार्ड 26 प्रकाश लोक, नंदपुरी व अमर शहीद स्कूल के पास, वार्ड 8 चकदेवली तथा वार्ड 39 पेपर मिल रोड़ पर पम्प के माध्यम से जल निकासी की गयी। देहरादून रोड़ स्थित खालास पब्लिक स्कूल कांवड़ शिविर व निरंकारी कांवड़ शिविर के निकट तथा अंबाला रोड़ बड़ी नहर कांवड़ शिविर के निकट हुए जलभराव को सक्सन मशीन एवं पम्प द्वारा निकाला गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली रोड़ पर मोहन पांडेय के हॉस्पिटल के सामने तथा विश्वास नगर में भी सक्सन मशीन लगाकर जल निकासी की गयी। सहायक नगरायुक्त ने स्वयं अपनी देखरेख में दिल्ली रोड स्थित इण्डस्ट्रियल एरिया के नालों से कचरा निकलवाया, जिससे पानी का बहाव तेज हो सका।इसके अलावा वार्ड नंबर आठ चकदेवली में आज सुबह से ही जल निकासी के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। जिस गली में गाड़ी नहीं जा सकी, वहां निगम कर्मचारियों ने बाल्टियों से पानी भरकर बाहर निकाला। वार्ड 24 में पीएनबी के पास तथा घंटाघर के निकट नाले की सफाई का कार्य भी कराया गया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि सुबह को हुयी तेज बारिश के बाद से ही निगम की टीम पानी निकासी के लिए सक्रिय हो गयी थी उन्होंने बताया कि निगम की टीमें शाम तक नालों की सफाई और जल निकासी के लिए लगी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान