Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रावण आरंभ: कांवडियो का आपने गंतव्य की ओर प्रस्थान शुरू

 श्रावण आरंभ: कांवडियो का आपने गंतव्य की ओर प्रस्थान शुरू 

जिला प्रशासन और शिविर संचालकों ने किये कांवडियो की सुरक्षा और सहूलियत के पुख्ता इंतजाम 

रिपोर्ट=अमित यादव मोनू

सहारनपुर=हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महानगर उत्तर भारत की आस्था के सबसे बडे प्रतीक कांवड मेले के स्वागत को लेकर पूरी तरह तैयार है। मंगलवार से शुरू हो रहे कांवड मेले की तैयारियों के लिए प्रशासन और शिविर संचालक पिछले एक महीने जुटे हुए हैं कांवड यात्रा के दौरान जनपद से गुजरने वाले कांवडियो को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन सजग है और सभी जरूरी इंतजाम किये हुए है।

जिला प्रशासन ने मंगलवार से ही कांवड मार्ग पर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा कर रूट डायवर्ट कर दिया है। कांवडियो की सुगम ,सुरक्षित व सुचारू यात्रा के मद्देनजर सभी उपाय समय से पहले ही रखे है ।कांवडियो की सहूलियत के लिए महानगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और जनपदवासियों ने जनपद की सीमा मे प्रवेश करते  ही उनके स्वागत के लिये सुविधाओं से लैस दर्जनो शिविरों के आयोजन किये हुए है। शिविरों मे कांवडियो को भोजन,चिकित्सा,विश्राम समेत अन्य सभी जरूरी सुविधाएं दिन रात मुहैया करायी जा रही है ।कैलासशपुर मे शिव मंदिर पर आयोजित श्री शिव भक्त कांवड सेवा शिविर के संचालक नलनीश शर्मा और विपिन सैनी ने बताया  उनका शिविर शिव भक्तो के सेवार्थ को 30 जून को लगा दिया गया था।शिविर में सेवादार दिन-रात अलग अलग पालियो मे शिव भक्तो की सेवा मे लगे हुए हैं।उन्होंने ने बताया कि  कांवडियो का हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर जाने का सिलसिला बीते तीन दीनों से जारी है। शिविर के सेवादार अमित सेठी और प्रवीन कुमार ने बताया लम्बी दूरी के कांवडियो के आने का सिलसिला श्रावण माह से पूर्व ही  शुरू हो जाता है तथा कांवड यात्रियों को कोई परेशानी ना आये   इस कारण संस्था द्वारा शिव भक्तो की सेवा के लिए सबसे पहले और सबसे पहला शिविर कैलाशपुर मे शिव मंदिर पर लगा दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान