Ticker

6/recent/ticker-posts

ई-निगम बनाने के लिए निगम ने किया डिजीटल पोर्टल लांच

ई-निगम बनाने के लिए निगम ने किया डिजीटल पोर्टल लांच

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने निगम को पूरी तरह ई-निगम बनाने की दिशा में तेज़ी से काम करना शुरु कर दिया है। निगम द्वारा आज नगर निगम की सम्पत्तियों के किराया प्रबंधन हेतु एक डिजीटल पोर्टल ‘प्रोपर्टी रेंट मैनेजमेंट सिस्टम’ लांच किया गया। इस पोर्टल के जरिये निगम के किरायेदार घर बैठे न केवल किराया जमा कर सकेंगे बल्कि अपना पुराना बकाया, उसका ब्याज और चालू वर्ष के किराये सहित कुल बकाया की जानकारी ले सकेंगे। मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आईसीसीसी स्क्रीन पर पोर्टल की कार्य प्रक्रिया देखते हुए पोर्टल लांच किया। मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कहा कि यह प्रयास नगर निगम को पूरी तरह ई-निगम बनाये जाने की दिशा में उठाया गया कदम है। इसके अलावा ‘गैराज मैनेजमेंट सिस्टम’ पोर्टल का डेमोस्ट्रेशन भी दिखाया गया।

नगर निगम, नजूल, क्वाटर्स, भूमि व दुकानों के रुप में काफी सम्पत्ति का स्वामी है। उसकी अधिकांश संपत्ति किराये पर है। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने मेयर व नगरायुक्त को ‘प्रोपर्टी रेंट मैनेजमेंट सिस्टम’ की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल के माध्यम से निगम के सभी किरायेदार घर बैठे अपना किराया निगम के पोर्टल http://rent.nns.24.in/ के माध्यम से ऑन लाइन जमा करा सकते है। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने पोर्टल की प्रक्रिया और उद्देश्य समझाते हुए बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से सभी किरायेदारों को उनके बिल स्वतः ही व्ट्सऐप पर प्राप्त होंगे। किरायेदार ऑनलाइन ये भी जान सकेंगे कि जिस सम्पत्ति में वह किरायेदार है उस सम्पत्ति पर निगम का पुराना बकाया और उसका ब्याज कितना है। किरायेदार चालू वर्ष के किराये सहित कुल बकाया की जानकारी भी ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी किरायेदार की ओर कोई बड़ी रकम बकाया है तथा काफी ब्याज भी लगा है, और किरायेदार कुल बकाया में से कुछ राशि जमा कराता है तो पोर्टल जमा करायी जा रही राशि से पहले अपना बकाया ब्याज समायोजित करेगा, उसके बाद शेष राशि में से पिछला बकाया जमा करेगा, उसके बाद ही चालू बकाया का समायोजन होगा। पोर्टल प्रदर्शन के दौरान निगम के अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव शंकर तायल के अलावा सभी सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे। 

‘गैराज मैनेजमेंट सिस्टम’ का भी डेमोस्ट्रेशन

इसके अलावा एक दूसरे पोर्टल ‘गैराज मैनेजमेंट सिस्टम’ का भी मेयर व नगरायुक्त को डेमोस्ट्रेशन दिखाया गया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि इस पोर्टल पर गैराज में कुल वाहनों की संख्या, मड पंप व बडे़ डस्टबिन तथा-रिक्शा रेहड़ों की संख्या तो उपलब्ध रहेगी ही रिक्शा-रेहड़ों की संख्या, तथा कितने एनजीओं और कब रजिस्टर्ट हुए है उसका भी विवरण रहेग। साथ ही कौन से वाहन को कितना तेल,किस ड्राईवर को कितना तेल दिया गया है, वाहन उस अंतराल में नितने किलोमीटर चला है। उन्होंने बताया कि इससे वाहनों को ऑयल देने का सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी रहेगा। वाहन को ऑयल देने वाले का फिंगर प्रिंट और ऑयल लेने वाले ड्राइवर का फिंगर प्रिंट विवरण भी पोर्टल पर रहेगा। फिंगर प्रिंट स्कैन होकर प्रमाणित होने के बाद ही वाहन और उसके ड्राइवर को ऑयल मिल सकेगा। नगरायुक्त ने बताया कि यह पोर्टल भी बन चुका है। डेटा इंटीग्रेशन का काम किया जा रहा है। इस पोर्टल को भी 15 अगस्त तक लांच कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग का कार्य तेजी से पूरा करें- नगरायुक्त