Ticker

6/recent/ticker-posts

दारुल उलूम देवबंद के पूर्व मोहतमिम (कुलपति) हजरत मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी साहब के निधन पर हुआ शोक सभा का आयोजन

दारुल उलूम देवबंद के पूर्व मोहतमिम (कुलपति)  हजरत मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी साहब के निधन पर हुआ शोक सभा का आयोजन

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-दारुल उलूम देवबंद के पूर्व मोहतमिम (कुलपति) इस्लामिक स्कॉलर हजरत मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी साहब के निधन पर क्षेत्र के ग्राम चर्रोह स्थिति मदरसा जामिया दावतुल हक मुईनिया में  मदरसा प्रबंधक हजरत हाजी शमशाद साहब की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा आयोजित की गई।

संबोधित करते हुए मौलाना शमशीर कासमी ने कहा है कि हजरत मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी साहब ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कारनामा अंजाम दिया है वह अपने आप में एक मिसाल है। सैंकड़ों से ज्यादा स्कूल कॉलेज और बडी संख्या में दीनी मदारिस के जरिए लाखों छात्र छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाया है।मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि हजरत मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी साहब मदरसों के अधिक आधुनिकरण के पक्षधर थे।उनके द्वारा कायम किए गए मदरसों में साइंस एवं विज्ञान को प्रमुखता से पढ़ाया जाता है। मौलाना के अखलाक गरीब और बेसहारा लोगों के साथ उनके हमदर्दी और मदद को हमेशा याद रखा जाएगा उनके निधन से जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं हो सकती।मदरसे में कुरान पढ़ कर उनकी मगफिरत के लिए दुआ की गई।इस दौरान पर कारी शौकीन अलहसनी, हकीम इसरार चकवाली, डॉक्टर सरफराज, मौलाना हुसैन, मौलाना तय्यब, मोहम्मद अरशद, मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन