Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग का कार्य तेजी से पूरा करें- नगरायुक्त

 डूडा अब नहीं करेगा सड़कों आदि का निर्माण कार्य 

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग का कार्य तेजी से पूरा करें- नगरायुक्त

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-डूडा अब गलियों एवं सड़कों आदि का निर्माण कार्य नहीं करेगा। नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज डूडा के कार्यो की समीक्षा करते हुए उक्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि डूडा के पास निर्माण कार्यो के सम्बंध में कोई विशेषज्ञ अधिकारी नहीं है, इसलिए डूडा से निर्माण कार्य कराये जाने का कोई औचित्य नहीं है। नगरायुक्त ने डूडा अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा जिन निर्मााण कार्यो के कार्यदेश जारी किये जा चुके है उन कार्यो को शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो के टेण्डर नहीं हुए है उन कार्यो के लिए विभिन्न निधियों से आया हुआ धन वापिस कर दें।

नगरायुक्त शिपू गिरी ने कहा कि डूडा का कार्य पीएम स्वनिधि एवं पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के सत्यापन एवं उनकी प्रोफाइलिंग आदि करना है, उस कार्य को अच्छे ढंग से करें। उन्होंने निगम क्षेत्र एवं जिले में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या और उनमें से कितने लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग हो चुकी है, इसकी विस्तार से जानकारी ली। डूडा अधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र में 21 हजार 596 पीएम स्वनिधि लाभार्थियों में से 16862 तथा जिले में 30 हजार 425 पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों में से 24019 लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग हो चुकी है। बाकि लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग के लिए ‘स्वनिधि से समृद्धि’ तक कार्यक्रम के तहत कैंप लगाकर अभियान चलाया जा रहा है। नगरायुक्त ने इस कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की जानकारी भी नगरायुक्त ने ली। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सूची एनआईसी और नगर निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यदि किसी व्यक्ति को किसी लाभार्थी की पात्रता आदि पर आपत्ति है तो वह डूडा के मोबाइल नंबर 9151999480 या डूडा के ईमेल dudasre@gmail.com  पर आपत्ति भेज सकता है। नगरायुक्त ने जनपद के निकायों के अधिशासी अभियंताओं को भी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आवश्यकत निर्देश दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव के अतिरिक्त डूडा के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों के कार्यों की सच्चाई धरातल पर परखी