पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ हंटर, तो गिरफ्तार हुआ एक नशा तस्कर
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-थाना नागल पुलिस ने नशे के खिलाफ हंटर चलाते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार पांडोली रोड स्थित अंडरपास के निकट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया जिसको रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक तथा 1190 रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पिछले काफी समय से युवकों को स्मैक बेचने का काम करता है तथा मोटा मुनाफा कमाता है। गिरफ्तार युवक की पहचान सलाहुद्दीन पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम पांडोली थाना नागल जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में निरुद्ध करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह, उपनिरीक्षक महेश कुमार निगम जितेंद्र कुमार, हरकेश कुमार व बिट्टू कुमार आदि साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ