Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

सर्वाधिक पदको पर कब्जाकर वीर सुभाष मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम बनी विजेता

किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविन्द शेरवालिया समेत अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-  जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में वीर सुभाष मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम ने सर्वाधिक पदको पर कब्जाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता व इन्फेंट पब्लिक हाई स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता बनने का खिताब अपने नाम किया जबकि एसजेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन मेरठ मे 25 मई को होने वाले उ0प्र0 राज्य किक बॉक्सिंग चयन ट्रायल के लिए सहारनपुर जनपद की टीम में किया गया। 

जिला ओलम्पिक एसोसिएशन सहारनपुर व किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के अध्यक्ष अजय कुमार व सचिव मनोज प्रजापति ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई सहारनपुर जिला किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्वाइंट फाइट इवेंट व लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के चेयरमैन भारत कर्णवाल, सहारनपुर मंडल ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डॉ0 अशोक कुमार गुप्ता, किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविन्द शेरवालिया, सहारनपुर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक सक्सेना के द्वारा खिलाड़ियों की फाइट कराकर किया गया। प्रतियोगिता में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, योगेश दहिया, अतुल गुप्ता, मुस्तकीम अंसारी ने किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के पदाधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष आरती शर्मा, मीडिया प्रभारी हरप्रीत कौर, जन समस्या जागरुक समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी एडवोकेट, सहारनपुर मंडल ओलम्पिक संघ के सचिव डॉ0 अशोक कुमार गुप्ता, सीमा सैनी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता मे वीर सुभाष मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम ने विजेता व इन्फेंट पब्लिक हाई स्कूल की टीम ने उपविजेता बनने का खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर एसजेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम रही। 
प्रतियोगिता में प्वाइंट फाइट इवेंट में 07 से 09 आयु ब्वायज वर्ग के -18 किलोग्राम में अर्जुन ने स्वर्ण पदक, -21 किलोग्राम में कर्ण ने स्वर्ण, जायश ने रजत, पृथ्वी व फजल ने कांस्य, -24 किलोग्राम में हार्दिक ने स्वर्ण, आरव ने रजत, वंश नें कांस्य, -27 किलोग्राम में शौरया धीमान ने स्वर्ण, -30 किलोग्राम में आदित्य सैनी ने स्वर्ण, ईशू कुमार ने रजत पदक। 10 से 12 आयु ब्वायज वर्ग के -28 किलोग्राम में गगन (एमटीएस टीम) ने स्वर्ण, गगन ने रजत, फरहान व रीति ने कांस्य पदक, -32 किलोग्राम में आर्यन ने स्वर्ण, आनव ने रजत, नक्श व आरनव ने कांस्य, -37 किलोग्राम में विहान ने स्वर्ण, राघव यादव ने रजत, निहाल ने कांस्य, - 47 किलोग्राम में वंश ने स्वर्ण, कार्तिक ने रजत, प्लस 47 किलोग्राम में वंश ने स्वर्ण, आयुष ने रजत पदक। जूनियर ब्वायज वर्ग के 16 से 18 आयु वर्ग में -51 किलोग्राम में अंकुश स्वर्ण, रोहन रजत, -54 किलोग्राम में अनश ने स्वर्ण, -57 किलोग्राम में लविश ने स्वर्ण, - 63 किलोग्राम में सुहैल ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता मे अन्य खिलाड़ियो नें भी पदक जीतकर अपनी टीम का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में मेरठ से पहुंचे अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविन्द शेरवालिया, निर्णायक मंडल में तकनीकी निर्देशक अन्तरराष्ट्रीय रेफरी सोनू सैनी, अनुराग सैनी, आदित्य भाल, शुभम निरवाल, निखिल कुमार समेत अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में उद्घाटन समारोह का संचालन रवि कोरी व पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन लाल धर्मेन्द्र प्रताप के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सोनू सैनी, राजेन्द्र कुमार, रमा आर्य, लखन कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रितू आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन