Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब का संविधान हमारे लोकतंत्र की जीवन रेखा और कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित हैं- संदीप सिंह राणा

बाबा साहब का संविधान हमारे लोकतंत्र की जीवन रेखा और कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित हैं- संदीप सिंह राणा 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महानगर कांग्रेस कार्यालय में जिला एवं महानगर कांग्रेस की एक संयुक्त संविधान सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें वक्ताओं ने आज देश के लोकतंत्र व संविधान पर मंडरा रहे खतरे को महसूस करते हुए इस पर चिंता जाहिर की ।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और बाबा साहब ने सभी को अधिकार एवं न्याय सुनिश्चित करने हेतु देश को एक अद्वितीय संविधान दिया ।  संदीप राणा ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है और "हमारा संविधान, हमारे लोकतंत्र की जीवन रेखा है" । संदीप राणा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करके संविधान को कमजोर किया, वह देश के लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि देश में सीबीआई, आयकर विभाग व चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाएं आज भाजपा के फ्रंटल संगठनों की तरह कार्य करते हुए मोदी सरकार के इशारे पर विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं ।  संदीप राणा ने कहा कि कांग्रेस संविधान और नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु कृतसंकल्पित है और इसके लिए हम नेता प्रतिपक्ष व अपने नेता जननायक राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हर संघर्ष के लिए तैयार है । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी व पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने संविधान को कमजोर करके भाजपा पर देश के लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के संविधान से ही हमारे देश की अखंडता बरकरार रह सकती है । त्यागी ने कहा कि भाजपा द्वारा संविधान को कमजोर करते देख हमें यह समझना होगा कि भाजपा देश को जोड़ने की नहीं बल्कि तोड़ने के लिए कार्य करती है । मनीष त्यागी ने कहा कि हम भाजपा को उसके मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे ।पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी व पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक कांग्रेस की सभी सरकारों ने देश में बाबा साहब अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने का जो कार्य किया, उसकी बदौलत ही आज हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन पाया । लेकिन भाजपा की नीतियां देश के लोकतंत्र को नेस्तनाबूद करने पर उतारू है, जिसका पूरा देश विरोध करता है और हम देश के संविधान की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है।जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त आदेशानुसार, आने वाले पखवाड़े में इस तरह के संविधान बचाओ सम्मेलनों आयोजन जनपद के सभी 11 ब्लॉक व महानगर के विभिन्न सेक्टरों में होगें ।सम्मेलन में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी व राहत खलील, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पवन राना, नितिन शर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सोनू पठान, धर्मवीर जैन, हरिओम मिश्रा, सचिन कंबोज, मेघराज, नानू कश्यप, बीरसेन उपाध्याय, साजिद, गुलशेर अल्वी, धर्मपाल जोशी, अक्षय चौधरी, देवेंद्र कौशिक, चौधरी इंदौर सिंह, प्रीतम सैनी, गुलफाम अंसारी, सुनील कुमार, प्रभजीत सिंह, अमित कुमार, विपिन कांत शर्मा, करण चौहान, कार्तिक राना, सागर चौहान, आदित्य राना, ग़ालिब चौधरी, जय सिंह, हरविंदर, मयंक शर्मा, अनुज शर्मा, सुनील कुमार, अमित कुमार, इकराम खान, मुकेश कश्यप, राजपाल आदि सहित बड़ी संख्या में जिला एवं महानगर के कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन