सरकार की गाईडलाईन के अनुसार उद्योगो को एनओसी लेनी आवश्यक-विनय दिनकर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना के साथ अग्नि शमन विभाग, सरसावा के अग्नि शमन अधिकारी विनय दिनकर व फायरमैन तुलाराम ने पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगो की फायर एनओसी के सम्बन्ध में एक बैठक की।
अग्निशमन अधिकारी सरसावा विनय दिनकर ने उपस्थित उद्यमियों को जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक इकाईयाॅ तीन प्रकार की होती है हैजर्ड, मॉडरेट व हाई हैजर्ड इन तीनो औद्योगिक इकाइयों के लिए फायर एनओसी लेने के लिए अलग-अलग नियम होते है, आने वाले समय के लिए उद्योगो को फायर एनओसी की बहुत आवश्यकता पडेगी। आपने कहाँ कि जिन लोगो ने उद्योग आरम्भ करने के लिए प्रोविजनल फायर एनओसी ले रखी है और किन्ही कारणो से फायर की फाइनल एनओसी नही करवाई है तो वह फायर की फाइनल एनओसी शीघ्र करवा ले। सरकार की गाईडलाईन के अनुसार उद्योगो को एनओसी लेनी आवश्यक है इसके अलावा आप सभी अपने उद्योगो में अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण अवश्य लगवा ले और समय-समय पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जाँच करते रहे। औद्योगिक इकाइयों की एनओसी लेने में आप लोगो की हर प्रकार से सहायता जायेगी। चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने उपस्थित सदस्यों को कहा कि जिन लोगो ने उद्योगो की प्रोविजनल फायर एनओसी ले रखी है तो वह अपने उद्योग की फाइनल एनओसी हेतू आवेदन कर दे यदि फायर एनओसी लेने में कही भी कोई परेशानी आयेगी तो संस्था आपकी मदद करेगी। साथ ही उन्होने अग्निशमन विभाग सरसावा के अग्निशमन अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहाञकि आपने हमारे बीच में आकर फायर एनओसी के बारे में जानकारी दी। केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य स्पेशल इनवाइटी आर०के०धवन ने कहा हम सभी को अपने - अपने उद्योगो के मुख्य द्वार पर अग्नि सुरक्षा उपकरण एवं अग्नि से बचने हेतू दिशा निर्देश का बोर्ड अवश्य लगवाना चाहिए ताकि उद्योगो में कार्यरत कर्मचारियों को अग्नि से कैसे बचा जा सके उसके बारे में जानकारी हो सकें।बैठक में अनुज कुमार जैन, हर्ष खन्ना, आदित्य अवस्थी, राघव डंग, शुभम गोयल, सागर भटनागर, पुनीत डंग, संजय यादव, अक्षय पुंडीर आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ