पीड़ित परिवार को विधायक देवेन्द्र निम ने आर्थिक सहायता का चार लाख का चेक सौंपा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-विधायक देवेन्द्र निम,एसडीएम संगीता राघव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने अतिव्रष्टि के कारण मकान की छत गिरने से काल का शिकार बने शेर सिंह की पत्नि को आर्थिक सहायता के रूप में चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
गौरतलब है कि विगत दिनों लगातार हुई बारिश के कारण गाँव नन्दपुर निवासी शेर सिंह के कच्चे मकान की छत गिर गई थी जिस कारण शेर सिंह गम्भीर रुप से घायल हो गया था और उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।शेर सिंह की मौत पर विधायक देवेन्द्र निम,ब्लॉक प्रमुख गीता रानी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।इसी कड़ी में बुधवार को विधायक देवेन्द्र निम,एसडीएम संगीता राघव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने गाँव नन्दपुर में शेर सिंह के निवास पर जाकर शेर सिंह की पत्नि श्रीमती रोशन को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य आपदा मोचक निधि से चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया।विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पर मनुष्य का वश नहीं चलता लेकिन हमारी सरकार प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति और उसके परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि वह पूरे क्षेत्र की जानकारी जुटा रहे हैं और जहाँ जैसी आवश्यकता होगी सुविधा सहायता प्रदान कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ