Ticker

6/recent/ticker-posts

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने चलाया संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चैकिंग अभियान

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने चलाया संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चैकिंग अभियान

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने क़ानून व शांति व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए के लिए हाइवे पर पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया।

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कस्बा इंचार्ज एसआई अरविंद सिंह व पुलिस बल के साथ क़ानून व शांति व्यवस्था को क़ायम रखने के लिए कई स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया।अभियान के दौरान कई कारों की डिग्गी आदि खुलवाकर तलाशी ली गई।दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठने पर कड़ी फटकार लगाई।इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की नसीहत भी की।नरेंद्र शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना तथा वाहन के कागज़ात,ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर चलना वाहन चालकों के हित में है।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि यह स्वयं और दूसरों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने कहा कि जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा करनी चाहिए।नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।इस दौरान एसआई कृष्णपाल, यामीन खान आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिसमस डे पर सांता बने बच्चे, तुलसी दिवस पर किया तुलसी पूजन