गांव खजूरवाला में आयोजित की गई ग्राम चौपाल, प्रशिक्षु आईएएस रहे मौजूद
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आमजन की सुविधा हेतु चलाई जा रही ग्राम चौपाल के अंतर्गत सचिवालय पर समस्याओं का समाधान किया गया।
प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार के रोस्टर अनुसार गांव खजूरवाला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार मीणा (प्रशिक्षु आईएएस) ने बताया कि नए राशन कार्ड बनने की साइट बंद है ऐसे व्यक्तियों को फैमिली आईडी बनवानी होगी जिससे कि सरकार की अनेकों योजनाओं का लाभ मिल सके तथा वृद्धा पेंशन के बारे में बोलते हुए उन्होंने ब्लॉक में आकर आवेदन कर संबंधित अधिकारी से निराकरण कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी से स्वच्छता में सहयोग देने और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान ग्राम प्रधान दलसिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रवीण शर्मा, सचिव अरविंद कुमार, लेखपाल राजेश कुमार, श्याम सिंह, शिवकुमार व दीपक कुमार समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ