थाना नागल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सामान समेत दो गिरफ्तार एक फरार
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- बीते सप्ताह थाना क्षेत्र के गांव शीतलाखेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार के घर में हुई चोरी का नागल थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नगला क्षेत्र के गांव शीतलाखेड़ा में बीती 11 दिसंबर की रात्रि को चरण सिंह के घर में बिटिया की शादी समारोह का आयोजन किया गया था जिस कारण परिवार रेलवे रोड नागल स्थित एक बैंकट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने आया था इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने चरण सिंह के घर में धावा बोलकर अलमारी से ₹20000 की नगदी सोने चांदी के जेवरात समेत आदि सामान से हाथ साफ कर दिया था तथा पड़ोसी विपिन उर्फ बिट्टू के घेर में खड़े महिंद्रा 265 ट्रैक्टर को भी चोरी कर लिया गया था जिसकी तहरीर चरण सिंह व बिट्टू ने थाना नागल में दर्ज कराई थी और पुलिस तभी से मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहाड़पुर स्थित निर्माणाधीन हाईवे पर अपना जाल बिछाया तो चोरी हुए 265 लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से ट्रैक्टर लाल रंग महिंद्रा 265, दो जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी बिछिया व 1280 रुपए नगद बरामद हुए हैं। एक अभियुक्त प्रवेश पुत्र राकेश निवासी गांव शीतलाखेड़ा का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक पुत्र कल्लू उर्फ जयकुमार गांव शीतलाखेड़ा थाना नागल जिला सहारनपुर व रवि यादव पुत्र रामशरण गांव मिश्रौली थाना गौरीगंज जिला अमेठी हाल निवासी भगवानपुर जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त होने बताया कि हम लोग आपस में मिल जुलकर चोरी करते हैं और चोरी के सामान को बेचकर आपस में धनराशि बांट लेते थे 11.12.2025 की रात्रि को हम तीनों ने मिलकर शीतलाखेड़ा में चरण सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा बिट्टू का ट्रैक्टर चोरी कर लिया था जिसमें डीजल कम होने के कारण ट्रेक्टर को गन्ने के खेत में छिपाकर खड़ा कर दिया था आज मौका मिलते ही चोरी के सामान को हम बेचने के उद्देश्य से ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे कि सामने पुलिस को देखकर हमारा एक साथी प्रवेश कुमार फरार हो गया और हमें पुलिस ने पकड़ लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजकुमार चौहान, सर्विलांस सेल प्रभारी संतोष त्यागी, एसआई सुशील कुमार, एसआई योगेंद्र सिंह, तरुण कुमार, रणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमरजीत, विक्रांत तेवतिया, नितिन त्यागी व जयवीर राठी समेत आदि साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ