भाजपा द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग से देश का लोकतंत्र खतरे में-नसीमुद्दीन सिद्दीकी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की जनता का विश्वास भाजपा की डबल इंजन की सरकारों के ऊपर से उठ गया है I उन्होंने कहा कि मणिपुर से लेकर मध्य प्रदेश में डबल इंजनों की सरकारें होने के बावजूद, जहां मणिपुर में नारी अस्मिता और सम्मान को तार-तार कर दिया गया वहीं मध्यप्रदेश में दलितों व आदिवासियों को भाजपा नेताओं द्वारा अपमानित किया जा रहा है I प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की यात्रा देश से नफरत समाप्त करने व देश में प्रेम और भाईचारे की संस्कृति को मजबूत करने के लिए की है I उन्होंने कहा कि जब राहुल जी को संसद में बोलने नहीं दिया जाता था, तो उन्होंने जनता के बीच सड़कों पर आकर अपनी बात कही और भारत देश को जोड़ने और संविधान की रक्षा के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक लंबी पदयात्रा की I खाबरी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समतामूलक समाज स्थापना की स्थापना के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए संविधान रचना की थी, लेकिन आज भाजपा की सरकार उन उद्देश्यों से भटक कर देश की जनता को धर्म और जाति के नाम पर बांट रही है I उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद मिले बाबा साहब के संविधान की रक्षा के लिए आज पुनः कांग्रेस एक संघर्ष के लिए तैयार है और यही कांग्रेस की संस्कृति भी है I उन्होंने राहुल गांधी के मिशन "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान" को आगे बढ़ाकर, सभी से संविधान की रक्षा के प्रति संकल्प लेने की अपील की, जिससे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की रक्षा की जा सके I
पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाषण में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमें जिस संविधान की रचना करके दी, उस संविधान में ने हम सभी धर्मों के लोगों को यह सिखाया कि हम अपने अपने धर्मों में आस्था रखते हुए बाकी सभी धर्मों के प्रति सम्मान का वास्ता रखें और आम भारतीय आज भी इसी परंपरा को निभा रहा है I लेकिन भाजपा की सरकारों ने आज सत्ता में काबिज रहने के लिए एक षड्यंत्र के तहत देश की जनता को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने का जो अजीबोगरीब गोरख धंधा शुरू किया है उसने देश के संविधान के मूल सिद्धांत को ही ध्वस्त कर दिया है Iउन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के इस कुचक्र से स्वयं को बचाकर अपनी जिंदगी और देश के संविधान को तबाह होने से बचाएं I सिद्दीकी ने कहा कि जिस भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं की अस्मिता की रक्षा ना हो, दलितों व आदिवासियों का अपमान हो, देश के सम्मान को अर्श पर पहुंचाने वाली महिला खिलाड़ियों, मजदूरों और किसानों को न्याय ना मिले, व्यापारियों व बेरोजगार युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में दिखाई देता हो और फिर इससे भी एक कदम आगे सरकार अपने राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने से भी परहेज ना करें, तो एसी सरकार के कार्यकाल में संविधान कैसे सुरक्षित रह सकता है ? उन्होंने कहा कि इसीलिए आज कांग्रेस को अपनी संस्कृति के मुताबिक "संविधान बचाओ संकल्प सभा" का आयोजन करना पड़ा Iजिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा, शामली जिला अध्यक्ष दीपक सैनी व अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में भाजपा सरकार द्वारा देश के संविधान के सिद्धांतों को तार-तार करने और नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों के हनन की बात विशेष रूप से जिक्र किया I महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा व शामली महानगर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ ने कहा कि कांग्रेस ही इस देश को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिला कर, सुशासन प्रदान कर सकती है Iकार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष मेहरबान आलम, कांग्रेस नेत्री उमा भूषण, सहारनपुर मंडल के विधानसभा क्षेत्रों में 2022 चुनावों के समस्त कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सैनी, सुखविंदर कौर, ओमपाल सिंह डांकोवाली, राहत खलील, निगम चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जावेद साबरी, नरेंद्र शर्मा, सचिन कांबोज, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, दुष्यंत राणा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पराग चौधरी, नसीब खान, काजी शौकत हुसैन, रणबीर बांदूखेड़ी, जादोराम गुप्ता, वीरसेन उपाध्याय, सचिन वर्मा, मुरसलीन मद्दा, गुलशेर अल्वी, सौरव भारद्वाज, अमरदीप जैन, धर्मवीर जैन, धर्मपाल जोशी, अशोक शर्मा, जतिन शर्मा, आदि सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे I


0 टिप्पणियाँ