Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएलएस प्रशिक्षितों को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद के लिए काबिल का बनाना-डॉक्टर शशीकांत सैनी

बीएलएस प्रशिक्षितों को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद के लिए काबिल का बनाना-डॉक्टर शशीकांत सैनी

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंग डेल स्कूल मैं इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा बोन एंड ज्वाइंट दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 ,10 ,11,12 के लगभग 350 छात्रों को प्रथम रेस्पोन्डर के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट के सिद्धांतों और तकनीको पर प्रशिक्षित किया गया

सहारनपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शशीकांत सैनी ने बताया कि हर साल अगस्त के पहले सप्ताह को पूरे देश में इंडियन आर्थ्रोपैथिक एसोसिएशन द्वारा बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह के रूम में मनाया जाता है और 4 अगस्त को बोन एंड जॉइंट दिवस के रूप में बनाया जाता है इस सप्ताह के दौरान मस्कुलोस्केलेटल स्वास्थ में सुधार के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाती है इस वर्ष की थीम ईच वन, ट्रेक वन,  सेव वन, है थीम का उद्देश्य सामान्य आबादी और प्रथम रेस्पॉन्डरो को बीएलएस के कौशल मैं प्रशिक्षित करना है तथा उनको किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद के लिए काबिल बनाना है सेमिनार में क्लब के उपाध्यक्ष डॉ राहुल सिंह ,मुकुंद राजगोपालन सचिव ,और डॉक्टर के.के मक्कड़ पूर्व अध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिसमस डे पर सांता बने बच्चे, तुलसी दिवस पर किया तुलसी पूजन