Ticker

6/recent/ticker-posts

गरीबों की मदद करना सभी बा हैसियत लोगों की ज़िम्मेदारी-मौलाना असद

गरीबों की मदद करना सभी बा हैसियत लोगों की ज़िम्मेदारी-मौलाना असद

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान- मौलाना असद मियां ने कहा कि गरीबों की मदद करना सभी बा हैसियत लोगों की ज़िम्मेदारी है ताकि वे भी आगे बढ़ सकें और पढ़ लिख कर तरक़्क़ी करें।
 पीर बनी कालोनी स्थित मदरसा सबिलुस्सलाम के प्रबंधक मौलाना असद मियां ने मदरसे में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को अपने निजी खर्च से कपड़े वितरित किए।नए कपड़े पाकर गरीब बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा।इस मौके पर मौलाना असद मियां ने कहा कि ग़रीब बच्चों की हर तरह से मदद करना बा हैसियत लोगों की ज़िम्मेदारी है।ये बच्चे पढ़ लिख आगे बढ़ेंगे और तरक़्क़ी करेंगे तो देश और समाज का विकास होगा।मौलाना असद मियां ने कहा कि तालीम तरक़्क़ी के रास्ते पर ले जाती है।और सही तरीक़े से ज़िंदगी जीने का तरीक़ा भी सिखाती है।उन्होंने कहा कि कल इन्हीं बच्चों में से कोई डॉ, इंजीनियर, वकील या दूसरे किसी बड़े पद पर जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अधिकतम सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर जरुरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।इस दौरान कारी तजम्मुल, नवेद सिद्दीकी सहित मदरसे का स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिसमस डे पर सांता बने बच्चे, तुलसी दिवस पर किया तुलसी पूजन