सर छोटू राम और पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह देश की वो विरासत-चौ नीरपाल सिंह
विचार गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि सर छोटू राम उन महापुरूषों में से एक है जिन्हे कभी देश भुला नही सकता। सर छोटू राम ने गरीब किसानो के लिए देवता के रूप में अवतरित होकर अन्नदाताओं का उद्धार किया।चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि किसान मसीहा दीन बंधु सर छोटू राम को रेहबरे आज़म की उपाधि देश के किसानों ने दी। सर छोटू राम और पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह देश की वो विरासत है जिनके विचारो को संजोए रखना,विचारो को गांव गांव जन जन तक पहुंचाने का कर्तव्य हमारा है।ये हम सबके प्रेरणास्रोत है।देश की अनमोल धरोहर है।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प ले कि युवाओं को जागरूक करेंगे,युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे ये ही सर छोटू राम को राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान चौ अरविंद मलिक,चौ नरेन्द्र सिरोही,चौ अर्जुन सिंह,निकेत मलिक,शरण दास, मो आरिफ,कमल, चौ नितिन,सुरेंद्र ,वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ