Ticker

6/recent/ticker-posts

टोल प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते धरना देगी भाकियू तोमर- सौरभ त्यागी

टोल प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते धरना देगी भाकियू तोमर- सौरभ त्यागी

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल-भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने चमारीखेड़ा स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

कस्बा नागल के रेलवे रोड स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित एक मीटिंग में संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि हाईवे का निर्माण कार्य अपूर्ण होने पर टोल प्लाजा पर शुल्क लेना वाजिब नहीं है साथ ही वहां के प्रबंध तंत्र टोलकर्मियों द्वारा वाहन संचालकों के साथ किया जाने वाला व्यवहार अनुचित हैं जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टोलकर्मियों ने अगर अपने रवैया में सुधार नहीं किया तो उनकी हठधर्मिता के विरोध में आगामी 26 मई 2025 को चमारीखेड़ा स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी टोल प्रबंधन की होगी। इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहित गोयल, प्रतिनिधि नीरज राणा, मुजीबुर्रहमान, अलीम, सुंदरलाल, कादिर, महिपाल, रजत, अनुज व रमेश समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा