व्हाट्सएप्प पर देश विरोधी स्टेटस लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-एक युवक को व्हाट्सएप पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद का स्टेटस लगाना भारी पड़ गया।पुलिस ने आरोपी को पकड़कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के गाँव सहजवा निवासी वसीम पुत्र इनाम ने अपने व्हाट्सएप्प पर देश विरोधी पोस्ट पाकिस्तान ज़िंदाबाद का स्टेटस लगाया था।जिसे देखने के बाद लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया।एसआई संजय शर्मा द्वारा इस बारे में कोतवाली प्रभारी को सूचित किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसआई संजय शर्मा व हैड कांस्टेबल सुशांत के साथ आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया।देश विरोधी पोस्ट लगाकर वैमनस्य पैदा करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाईल को भी बरामद कर लिया गया है।आरोपी को कोतवाली लाकर संबंधित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अभियुक्त वसीम पुत्र इनाम द्वारा देश विरोधी पोस्ट का स्टेटस लगाया था जिससे वैमनस्य पैदा हो सकता था।अभियुक्त के ख़िलाफ़ तत्काल गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है और सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।आगे की कार्रवाही शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ