Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बढ़ाएं

आमजन को कूड़ादान का प्रयोग करने के लिए करें प्रेरित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई।  

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके साथ शेष ग्राम पंचायतों में भूमि के चिन्हांकन में देरी न की जाए। जनपद में बने सामुदायिक शौचालयों की देखरेख बेहतर तरीके से की जाए। इसके लिए 10 बिन्दुओं पर बनी गूगल शीट के आधार पर अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कार्य 03 दिन में पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सत्यापन कार्य में पाई गई कमियों को 01 माह में दूर कराकर व्यवस्थित रूप से सामुदायिक शौचालय का सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय के संचालन का समय और केयर टेकर का मोबाइल नंबर स्पष्ट अक्षरों में लिखवाया जाए। व्यक्तिगत शौचालय के सत्यापन कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में पात्र लाभार्थियों के सत्यापन 03 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मॉडल ग्राम के तहत ग्राम कांकरकुइ में हो रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि वर्मी कम्पोस्ट बेड बनाने हेतु आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कहीं पर भी गोबर के ढेर नहीं लगने दें। उन्होंने कहा कि लोगों को कूड़ादान खरीदकर उसके प्रयोग हेतु प्रेरित करें। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में बढ़ोत्तरी लाएं।   जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, रखरखाव तथा सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए व्यवस्थित रूप से रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों में टाइलीकरण के अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, सदस्य जिला पंचायत श्री हंसराज गौतम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा