सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित होने पर विद्यार्थी में खुशी की लहर
रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल /अमान उल्ला खान
सहारनपुर, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित होने पर खुशी की लहर है । विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में भाग लेने वाले कक्षा 10 के सभी विद्यार्थी उत्तम अंकों से उत्तीर्ण हुएसीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित होने पर खुशी की लहर है ।
विद्यालय की छात्रा पांखुरी आहूजा ने 483 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया आराध्या धारीवाल ने 482 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान , आरोही ने 472 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान , समृद्धि ने 470 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान व अवनी ठाकुर ने 461 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय के एग्जीक्यूटिव एजीएम विक्रम रेड्डी, एजीएम वामशी कृष्णा, एग्जीक्यूटिव डीन सनम जी भूसारी जोनल डीन चंद्रशेखर व विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कालईसेलवी , रीजनल इंचार्ज कार्तिक गौर, डीन सागर चोपड़ा, एओ शिवांक शर्मा व विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने सभी छात्रों को बधाई दी।विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावको को व श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल संस्थान को दिया उन्होंने कहा कि चैतन्य टेक्नो स्कूल में पढ़ाई कर उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने का व मेहनत करने का हौसला मिला हैश्री चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन की वजह से ही उन्होंने यह सफलता अर्जित की है वहीं दूसरी ओर टॉपर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी विद्यालय की प्रधानाचार्य , रीजनल इंचार्ज व समस्त अध्यापकों का धन्यवाद किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कलाईसेलवी, रीजनल इंचार्ज कार्तिक गौर व सभी अध्यापकों ने सफल हुए छात्रों को बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ