Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी के संचालन के लिए रेवेन्यू मॉडल विकसित करने पर जोर

 स्मार्ट सिटी के संचालन के लिए रेवेन्यू मॉडल विकसित करने पर जोर

सर्किट हाउस में एसएससीएल की बैठक में अनेक परियोजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. सहारनपुर (एसएससीएल) के बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स की देर शाम तक चली बैठक में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं पर चर्चा के बीच भविष्य में स्मार्ट सिटी के संचालन के लिए रेवेन्यू मॉडल विकसित करने पर जोर दिया गया। स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने हैबीटेट संेटर सहित अधूरी परियोजनाओं को जनहित में शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में निगम को ई-ऑफिस बनाने सम्बंधी परियोजना तथा कम्पनी बाग व अन्य परियोजनाओं पर विचार किया गया। जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनके लोकार्पण पर भी चर्चा की गयी।

स्मार्ट सिटी चेसरमैन/मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में एसएससीएल की बैठक देर शाम तक सम्पन्न हुई। उन्होंने अधूरी योजनाओं की जानकारी लेते हुए उन्हें गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने पुरानी सब्जी मण्डी में सौ दुकानों के प्रोजेक्ट, एलईडी व कन्वेशन हॉल सहित परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए राजस्व मॉडल शीघ्र विकसित करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी चेयरमैन ने कार्यदायी संस्थाओं के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनका रवैय्या ठीक नहीं है, उनके कारण हमारी परियोजनाएं काफी पीछे चल रही हैं। उन्होंने हैबीटेट संेटर की कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि से परियोजना के विलंब पर विस्तार से जानकारी ली। आईसीसीसी( इंटेग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर) से वाहनों के होने वाले ई चालान की धनराशि में स्मार्ट सिटी की हिस्सेदारी पर भी विस्तार से चर्चा हुयी। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने मध्यप्रदेश व गुजरात की अनेक स्मार्ट सिटी मॉडल का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां जो ई चालान आईसीसीसी से होते हैं उनमें स्मार्ट सिटी की भी हिस्सेदारी रहती हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल सहित सभी डारेक्टर्स ने जुबली पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता बताते हुए उस पर अपने सुझाव दिए। दिल्ली रोड पर वेंडिंग जोन के सुझाव पर मंडलायुक्त ने कहा कि महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा शासन को भेजे गए एकता सरोवर के प्रस्ताव को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लिया जाना चाहिए। नवाब गंज चौराहा स्थित रेडक्रॉस हॉस्पिटल को और विकसित करते हुए परिसर की खाली भूमि के उपयोग पर भी चर्चा की गयी।इससे पूर्व नगरायुक्त/स्मार्ट सीईओ शिपू गिरि ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों से पूछा कि गत बोर्ड बैठक में जो दिशा निर्देश दिए गए थे, क्या उनका क्रियान्वन किया गया है ? उन्होंने सभी पैंडिंग मामलों को दो दिन में पूरा करने तथा जिन पर उनके स्तर से निर्णय होना है, उनकी फाइले प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावा अपर नगरायुक्त/एसीईओ राजेश यादव, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह, नामित डारेक्टर्स राजेश कुमार, प्रमोद सड़ाना, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, जीएम सिविल दिनेश सिंघल, कंपनी सचिव शंकर तायल के अलावा स्मार्ट सिटी व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा