Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने किया बड़तला में 50 लाख के नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ

महापौर ने किया बड़तला में 50 लाख के नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ

नगर निगम वर्ष 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए कर रहा काम

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 35 में चौंतला स्थित बड़तला यादगार से दीनानाथ बाजार के तिराहे वैशाली जनरल स्टोर तक सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नाला निर्माण पर करीब 50 लाख रुपये की लागत आयेगी। 

बड़तला यादगार से दीनानाथ बाजार के तिराहे तक के क्षेत्र में जल निकासी ठीक से न होने के कारण वर्षा काल में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। इस क्षेत्र के लोग पिछले काफी समय से वहां बडे़ नाला निर्माण की मांग कर रहे थे। उसी मांग को पूरा करते हुए आज महापौर डॉ. अजय कुमार ने 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। महापौर ने इस अवसर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण से क्षेत्रवासियों को जलभराव से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा प्रदेश विकास के रथ पर सवार है। सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र में भी लगातार सीसी सड़कों एवं नाले-नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के संकल्प को लेकर काम कर रहा है। कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद मयंक गर्ग, मंडल अध्यक्ष मनुज तायल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों के कार्यों की सच्चाई धरातल पर परखी