Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत और भारत के बेटे बेटियों ने पाकिस्तान को

भारत और भारत के बेटे बेटियों ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी-समाजसेवी महबूब अहमद 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-व्योवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महबूब अहमद सैफ़ी ने कहा कि भारत और भारत के बेटे बेटियों ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है।अगर अब भी वह नहीं सुधरता तो दुनिया के नक़्शे से उसका नामोनिशान मिट जाएगा।

व्योवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महबूब अहमद सैफ़ी ने भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों की शरणस्थली पर किए जा रहे हमलों पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए कहा कि भारत सरकार का ये सटीक क़दम है और पाकिस्तान को अच्छा सबक़ सिखाने वाला भी है।पाकिस्तान वो नासूर बन चुका है जिसका ऑपरेशन ज़रूरी हो गया था और आखिरकार वो हो रहा है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि भारत के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं और अपने वतन की तरफ़ आँख उठाने वालों उन्हीं की भाषा मे जवाब देते हैं।महबूब सैफ़ी ने कहा कि कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसे लाखों करोड़ों जाँबाज़ बेटे बेटियां भारत में मौजूद हैं जो अपने वतन के लिए जान देने और जान लेने में कभी हिचकते नहीं हैं।महबूब सैफ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत सशक्त समर्थ देश बन चुका है।उन्होंने कहा कि भारत अमनपसंद देश ज़रूर है लेकिन कमज़ोर देश नहीं है।ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सेनाओं ने दिखा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों के कार्यों की सच्चाई धरातल पर परखी