Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में आयी 09 शिकायतों में से तीन का हुआ निस्तारण

 सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण 

जनसुनवाई में आयी 09 शिकायतों में से तीन का हुआ निस्तारण 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम में आज सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया जबकि एक मामले में क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में आज आयी 09 शिकायतों में से तीन का निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए गए। 

अपर नगरायुक्त राजेश यादव की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई में वार्ड 54 नूर बस्ती के जावेद ने मेराज मस्जिद वाली गली में साफ सफाई कराने, वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी निवासी नसीब खान ने डॉ. मेजर वाली गली में साफ सफाई कराने तथा वार्ड 22 मंशा कॉलानी के कुरबान अहमद ने जैन कब्रिस्तान के बराबर वाली गली में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व सफाई मित्रों को भेजकर सफाई कराते हुए तत्काल निस्तारण करा दिया गया। इसके अलावा रामनगर पठानपुरा के वीर सिंह रावत ने जैन आटा चक्की वाली गली में तथा वार्ड 16 साउथ सिटी निवासी दीपक गोयल ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। शिकायतकर्ताओं को बताया गया कि नगर निगम सहारनपुर द्वारा आवारा श्वानों की जनसंख्या नियंत्रण हेतु श्वानों का बंध्याकरण एवं एण्टी रेबीज टीकाकरण किया जा रहा है। मा.सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार श्वानों के बंध्याकरण उपरांत उन्हें वापिस उनके मूल स्थान पर ही छोड़ा जाता है। किसी भी दशा में श्वान को उसके मूल स्थान से विस्थापित नहीं किया जा सकता। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्यंुजय के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा