पाकिस्तान से हुए संघर्ष में मारे गए सेना के जवानों और भारतीय नागरिकों को कांग्रेसजनों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशानुसार जिला एवं महानगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में गांधी पार्क में एक विशेष कार्यक्रम "एक दीप, शहीदों के नाम" का आयोजन कर कांग्रेसजनों ने पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष में शहीद हुए सेना के जवानों व भारतीय नागरिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
जिला एवं महानगर कांग्रेस के समस्त कांग्रेसजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हुए और पाकिस्तान के साथ संघर्ष में शहीद हुए जवानों और नागरिकों के लिए दीप जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष हम दीप माला प्रज्वलित करके पाकिस्तान से हुए युद्ध में शहीद हुए अपने सैनिकों और नागरिकों को नमन करते हैं । उन्होंने पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्र में किए गए हमलो को युद्धनीति का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन बताते हुए पाकिस्तान की इस हरकत को नापाक और घृणित बताया।इस अवसर पर चौधरी मुजफ्फर अली, प्रवीण चौधरी, हरिओम मिश्रा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, अमरदीप जैन, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, अक्षय चौधरी, नितिन शर्मा, अनुज शर्मा, आरिफ खान, मनीष सहगल, भूपेंद्र सिंह सैनी, बिट्टू चौधरी, नसीब खान, जुबेर गाढ़ा, रवि कुमार जाटव, आरिफ मंसूरी, प्रभजीत सिंह, राकेश वर्मा, विक्की कुमार, कृष्ण सैनी, शाहिद अहमद, राकेश वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ