Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन की मौत, 10 माह की बच्ची सकुशल बची

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन की मौत, 10 माह की बच्ची सकुशल बची

 बेहट में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा 

रिपोर्ट संजय कुमार सैनी

बेहट -दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर मीरगढ़ के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों भाई बहन की मौत हो गई जबकि एक 10 माह की बच्ची सकुशल बच गई। दोनों भाई बहन बाइक से वापस घर लौट रहे थे युवक की ससुराल बेहट के मोहल्ला गाडान में है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर थाना गागालहेडी क्षेत्र के गांव नेनेहडा निवासी मुस्तफा (35) पुत्र मंजूर अपनी बहन शाइस्ता(30) के साथ बाइक द्वारा गंदेवड़ की ओर से बेहट आ रहा था। जैसे ही यह बाइक सवार गांव मीरगढ़ के निकट दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि महिला की गोद में 10 माह की बच्ची सकुशल बच गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पहुंचाया जहां चिकित्स ने दोनों भाई-बहन को मृतक घोषित कर दिया। काफी देर शिनाख्त नहीं होने के कारण मृतक के मोबाइल पर कॉल आने के बाद उनकी शिनाख्त हो पाई। सूचना मिलते ही कस्बे के मोहल्ला गाडान से मृतक मुस्तफा का साला अस्पताल पहुंचा और शिनाख्त की। इसके बाद दोनों के परिजन गांव ननेहड़ा से सीएससी पहुंच गए थे। पुलिस ने दोनों शवो का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शाइस्ता का निकाह थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मुसल निवासी अफजल के साथ हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बिल क्लिंटन स्कूल के छात्र छात्राओं ने 100% रिजल्ट के साथ लहराया कामयाबी का परचम।अपना व संस्था का नाम किया रोशन