दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में मजलिस-ए-आमला (वर्किंग कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व की शूरा की बैठक की समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई।
सोमवार को दारुल उलूम के मेहमानखाने में हुई एक दिवसीय मजलिस-ए-आमला की बैठक में वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने पिछले मजलिस-ए-शूरा की कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागाध्यक्षों ने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की। जिस पर सदस्यों ने संतुष्टि जताई। कई विचाराधीन मुद्दों पर आमला सदस्यों के बीच लंबी चर्चा हुई। निर्माण एवं प्रशासनिक मामलों में गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में आमला के सदस्यों ने मजलिस-ए-शूरा के सदस्य व पूर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी और मौलाना आकिल सहारनपुरी के इंतकाल पर दुख जताते हुए उनके लिए दुआएं मगफिरत की। इस मौके पर संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलमा-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी, मौलाना रहमतुल्ला कश्मीरी, मौलाना अनवार बिजनौरी, मुफ्ती इस्माईल मालेगांव और मौलाना महमूद राजस्थानी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ