Ticker

6/recent/ticker-posts

टॉपर दिव्यांश मिगलानी व अब्दुल्ला अजीम अन्य टॉपर्स छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

टॉपर दिव्यांश मिगलानी व अब्दुल्ला अजीम अन्य टॉपर्स छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - दिल्ली रोड़ स्थित एक होटल सभागार में ए०बी०सी० इन्स्टीयूट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया। जनपद सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर व मेरठ के नीट (यू०जी०) के टॉपर दिव्यांश मिगलानी व आई0आई0टी0 के ऑल इण्डिया रैंक 68 प्राप्त करने वाले अब्दुल्ला अजीम व अन्य 70 से अधिक नीट, आई०आई०टी० सी०बी०एस०ई० स्कूलों के टॉपर्स छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद हाजी फजलुर्रहमान, पूर्व विधायक श्री इमरान मसूद, नगर सहारनपुर नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर, नकुड़ विधायक श्री मुकेश चौधरी, पूर्व मन्त्री श्री संजय गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, लघु उद्योग भारती के डिवीजन चेयरमैन श्री अनुपम गुप्ता, चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री रविन्द्र मिगलानी, श्री अनुप खन्ना, आदि व प्रधानाचार्य ज्ञानकलश इन्टरनेशनल स्कूल, श्री अमित कुमार सेठी जी, श्री गगन दीप आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में 70 से अधिक छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्यतः नगर के जाने-माने विख्यात चिकित्सा डॉ संजीव मिगलानी के पुत्र दिव्यांश मिगलानी ने जोन के नीट (यू०जी०) के टॉपर दिव्यांश मिगलानी जो अब मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से एम०बी०बी०एस० तथा अब्दुल्ला अजीम रूड़की आई०आई०टी० से बी०टेक० कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रहे है।ए०बी०सी० इन्स्टीयूट से पढे हुये राहुल देव, वरूण गौतम, कैशव अग्रवाल, शाकिब चौधरी, अक्षत जैन, सम्भव गुम्बर, मौ0 उवेश, धेर्य सुनेजा, जुवेरिया महक, अमरीन पंवार, सिमरन अरौडा, मसूद आलम, सचिन सैनी, नैना शर्मा, मोनिस अहमद, अन्नया सारसवत, पार्थ शर्मा, वंशिका, सना रहमान, नौशीन अंसारी आदि देश के टॉप के मैडिकल कालिजो से एम०बी०बी०एस० सरकारी सीट से डाक्टरी की तैयारी कर रहे व अब्दुल्ला अजीम रूड़की आई0आई0टी0 से बी0टेक०, कम्प्यूटर साईस से इंजीनियरिंग कर रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान इन सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा फूलो, गोल्ड मैडल्स व ट्राफिया देकर सम्मानित किया गया।सी०बी०एस०ई० कक्षा 12 के बायोलोजी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स व इंगलिश में शत व 99 प्रतिशत अंक लाने वाले अक्षत जैन, अनिका सिंघल, अब्दुल्ला अजीम, पूर्वा, सानिया राणा, पर्नव गुप्ता आदि को गोल्ड मैडल्स व ट्राफिया देकर सम्मानित किया गया। डा० प्रभात वर्मा, डा० शदाब अंसारी, डा० प्रांकुर वर्मा आदि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकों एक अच्छा चिकित्सक व इंजीनियर बनकर देश व समाज की पूरी ईमानदारी से सेवा करनी है। जन प्रतिनिधियों ने सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम में उपस्थित डा० शाहिद अंसारी, श्री खेमचन्द सैनी, शाकिर अंसारी, शोएब अंसारी, प्रिया वर्मा आदि ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सन्दीप शर्मा ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन