थाना बिहारीगढ़ पुलिस टीमो ने 4 वारंटियों को भेजा जेल
रिपोर्ट-अनूप धीमान
सहारनपुर- थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीमों ने पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किए 4 शातिर वारंटी।
आपको बता दें,कि यह वही बीनू सिंह है,जिन्होंने थाना नागल में अपनी तैनाती के दौरान जहां अपने कुशल व्यवहार से लोगों के दिलों में अपनी एक नई पहचान बनाने का काम किया था,तो वही छोटे/बड़े अपराधियों पर तेज तर्रार कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने का भी काम किया।और आज थाना बिहारीगढ़ में भी उनके कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमे नशा तस्करो से लेकर वांछित/वारंटियों पर भी अपनी तेज तर्रार कार्रवाई कर वारंटियों को जेल भेजने का काम किया गया।पिछले 24 घंटों के दौरान थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीमों सब इंस्पेक्टर विजय सिंह,विनित चौधरी एवम इन्द्रजीत सिंह ने अपने अपने सहयोगी दलों के सहयोग से 4 शातिर वारंटियों धर्म सिंह पुत्र बारू सिंह निवासी गांव बादशाहपुर,संजू पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम टाण्डा मानसिंह,सलीम उर्फ मुस्तकीम पुत्र जिंदा हसन उर्फ नकली ग्राम ताल्हापुर तथा अंकित पुत्र नरेश निवासी ग्राम कुरडीखेडा को किया गिरफतार।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शिवकुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक गौकश नौशाद पुत्र शहीद निवासी ग्राम चांदपुर को किया गिरफतार।जिसके पास से पुलिस टीम ने गौवंश के अवशेष भी बरामद किए।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ