Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मगुरुओ को किया जागरूक

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मगुरुओ को किया जागरूक 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को जनहित मे साकार करने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला क्षय रोग केंद्र के सभागार मे समस्त धर्मों के धर्मगुरुओ को आमंत्रित करके उन्हें क्षय रोग के लक्षण, निदान,उपचार के बारे मे विस्तार से जागरूक किया 

सभी से कार्यक्रम मे सहयोग देने की अपील करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजीव मांगलिक एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह द्वारा धर्म गुरुओ से कहा कि सहारनपुर को टीबी मुक्त करने के लिए धर्मगुरुओ का विशेष महत्व है उन्होंने कहा कि कई लोगो से विशेष अभियानो के अंतर्गत या समय समय पर स्वास्थ्य कर्मी टीबी सन्धिग्धो या मरीज़ो के घर वालो से ज़ब लक्षण पूछते है या परिवार के सदस्यों कि संख्या या लक्षण पूछते है तो भ्रान्तियो के कारण लोग कई बार सहयोग नहीं करते ऐसे मे धर्मगुरु अगर ये बात कहें तो जानकारी दे देते हैं यदि धर्मगुरु इस तरह से सहयोग करते रहेंगे तो टीबी मुक्त भारत के सपने को शीघ्र साकार किया जा सकेगा जागरूकता बैठक को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा कुणाल जैन और पीपीएम कॉर्डिंनेटर परवेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया एवं संचालन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया इस मौके पर सर्व धर्म गुरुओ मे फादर राजन पिल्लई,फादर जॉन वैसले, ज्ञानी अमर पाल सिंह, ज्ञानी ईशर सिंह, मौलाना साजिद, मोहम्मद आलम,पार्षद अहतेशाम,मौलाना अब्दुल अलीम,मोहम्मद क़ासिम, पंडित धीरजानन्द महाराज ,पंडित अजय कौशिक,आचार्य रोहित वशिष्ठ,दीपक कुमार सिंह,प्रतीक पराशर उपस्थित रहे और सभी ने इस इस कार्यक्रम मे पूर्ण सहयोग करने का वायदा किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के कार्यक्रमों की श्रंखला में हुआ कव्वाली का महामुकाबला