Ticker

6/recent/ticker-posts

"फैट टू स्लिम" फिटनेस सेंटर का उद्धघाटन

 "फैट टू स्लिम" फिटनेस सेंटर का उद्धघाटन 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जन स्वास्थ्य चेतना समिति उत्तर प्रदेश की पहल से शहर की विभिन्न संस्थाओ के अनुमोदन पर घर के संतुलित भोजन से शरीर को फिट रखने के लिए बिना एक्सरसाइज के शरीर को फिट एवं वजन कम करने वाली दिल्ली की प्रसिद्ध संस्था दिल्ली "फैट टू स्लिम"फिटनेस सेंटर की शुरुआत  आज दिल्ली रोड स्थित बसंत विहार खालसा गार्डन मेँ हुई जिसका उद्धघाटन आज अनावरण के साथ दिल्ली से पधारी फैट टू स्लिम सेंटर की संस्थापक शिखा अग्रवाल शर्मा एवं सरदारनी प्रेम कौर ने संयुक्त रूप से किया

इस दौरान शिखा अग्रवाल शर्मा ने बताया कि अब सहारनपुर मेँ भी दिल्ली कि तरह बिना एक्सरसाइज के केवल घर के ही भोजन को संतुलित रूप मेँ लेकर अपने शरीर का वजन कम करके फिट होना आसान होगा इसके लिए संस्था द्वारा सहारनपुर कि मनदीप कौर को चुना गया है जिन्होंने सहारनपुर के वसंत विहार खालसा गार्डन मेँ इसकी शुरुआत की है वो लोगो को स्वस्थ रहने और फिट रहने के आवश्यक टिप्स, शरीर के मुताबिक संतुलित भोजन की समयसारिणी के साथ सूची देकर लोगो को लाभ पहुंचाएंगी  कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया इस मौके पर कवल जीत सिंह, गुनीत सिंह,ठाकुर सिंह,तेजपाल सिंह, जसविंदर कौर, जन जागृति समिति के अध्यक्ष तेजपाल सिंह,पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष मनजीत सिंह,सुदर्शन भंडारी, अमरजीत सिंह, तरणजीत सिंह सन्नी सहित कई संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित