"फैट टू स्लिम" फिटनेस सेंटर का उद्धघाटन
इस दौरान शिखा अग्रवाल शर्मा ने बताया कि अब सहारनपुर मेँ भी दिल्ली कि तरह बिना एक्सरसाइज के केवल घर के ही भोजन को संतुलित रूप मेँ लेकर अपने शरीर का वजन कम करके फिट होना आसान होगा इसके लिए संस्था द्वारा सहारनपुर कि मनदीप कौर को चुना गया है जिन्होंने सहारनपुर के वसंत विहार खालसा गार्डन मेँ इसकी शुरुआत की है वो लोगो को स्वस्थ रहने और फिट रहने के आवश्यक टिप्स, शरीर के मुताबिक संतुलित भोजन की समयसारिणी के साथ सूची देकर लोगो को लाभ पहुंचाएंगी कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया इस मौके पर कवल जीत सिंह, गुनीत सिंह,ठाकुर सिंह,तेजपाल सिंह, जसविंदर कौर, जन जागृति समिति के अध्यक्ष तेजपाल सिंह,पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष मनजीत सिंह,सुदर्शन भंडारी, अमरजीत सिंह, तरणजीत सिंह सन्नी सहित कई संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ