भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी के नेतृत्व में कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुँचे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि विगत भाकियू तोमर की किसानों व ग्रामीणों से जुडी समस्याओं का समाधान नहीं कराया जा रहा है।संगठन का 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाक़ात करना चाहता था लेकिन यह मुलाकात नहीं कराई गई।यदि जल्द ही संगठन के प्रतिनिधि मंडल की मुलाक़ात मुख्यमंत्री से नहीं कराई जाती तो संगठन आगामी 29 दिसम्बर को यूपी और उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक पर आंदोलन करेगा जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस दौरान अब्दुल रहमान,अब्दुल बासित, राशिद नम्बरदार, शहवाज़, एजाज़ अहमद,मुस्तकीम, फैजान,अमन वाल्मीकि,तारिक़ हसन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ