Ticker

6/recent/ticker-posts

14 से 22 जनवरी तक आध्यात्मिक स्थलों एवं मंदिरों में होंगे भजन-कीर्तन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम

14 से 22 जनवरी तक आध्यात्मिक स्थलों एवं मंदिरों में  होंगे भजन-कीर्तन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मकर संक्रान्ति से जनपद के आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गयी।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाएगा। वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्रीराम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन मानस को इस अभियान से जोडा जाए। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ, सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि, प्रकाश, सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन के सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। साथ ही वांछित सभी सूचनाएं संस्कृति विभाग के पोर्टल पर समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी विवादित स्थान पर आयोजन न किए जाएं। इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, आशा बहुएं, एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग भी लिया जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर, माँ त्रिपुर बाला सुन्दरी मंदिर, नकुलेश्वर मंदिर, बनखण्डी महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर सहित सभी मंदिरों में भव्यता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामायण पाठ किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी सदर श्री युवराज सिंह, उपजिलाधिकारी देवबन्द श्री अंकुर वर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त अध्यक्ष रामलीला कमेटी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन