गन्ना मूल्य में मात्र 20 रुपये कुंतल की व्रद्धि किसानों के साथ भद्दा मज़ाक़-अज़ीम मलिक
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता बेहाल हो चुकी-श्रीमती श्वेता सैनी
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
विगत दिनों गन्ना मूल्य में 20 रुपये कुंतल की गई घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पीसीसी सदस्या श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि आज हर चीज़ महंगाई की सीमा पार कर रही है।बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता बेहाल हो चुकी है।लेकिन सरकार को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।सरकार जुमलेबाजी में व्यस्त है।उन्होंने कहा कि केवल 20 रुपये कुंतल गन्ने के दाम बढ़ा कर किसानों का अपमान किया गया है जिसे किसान याद रखेंगे और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देंगे।उन्होंने कहा कि कम से कम 450 रुपये कुंतल गन्ने का दाम किया जाना चाहिए।कांग्रेस नगर अध्यक्ष अज़ीम मलिक ने कहा कि कांग्रेस किसानों मजदूरों गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बनाती थी लेकिन अब कुछ व्यापारियों के हित के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।इसी वजह से किसान मजदूर गरीब सब परेशान हैं।रात दिन कड़ी मेहनत करने वाले किसान को उसकी फसलों का सही दाम नहीं मिल पा रहा है ऊपर से 20 पैसे प्रति किलो गन्ने के दाम बढ़ा कर ऊंट के मुँह में जीरा जैसी कहावत को चरितार्थ किया गया है।उन्होंने कहा कि देश सब देख जान रहा है और समय पर जवाब देगा।

0 टिप्पणियाँ