Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस की मुठभेड़ के दौरान घायल हुए 25 हज़ार के ईनामी एक बदमाश गिरफ्तार/ दूसरा साथी फरार

पुलिस की मुठभेड़ के दौरान घायल हुए 25 हज़ार के ईनामी एक बदमाश गिरफ्तार/ दूसरा साथी फरार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-बीती रात  गौकशो के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ के दौरान घायल हुए 25 हज़ार के ईनामी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि इसका दूसरा साथी अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए गौकश के कब्जे से एक देशी तमंचा,2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, गौकशी के  उपकरण एवं बिना नम्बर प्लेट की एक बाईक भी बरामद की है। 

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर गुरुवार की देर रात को थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा   एसआई अरविंद कुमार,कांस्टेबल ऋषि कुमार,अंकित कुमार,विक्रांत सरोहा व प्रवीण कुमार के साथ अम्बाला देहरादून हाईवे के नीचे चुनैहटी अंडरपास के निकट चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटर साईकिल जिस पर दो युवक सवार होकर चुन्हैटी रोड की तरफ से ग्राम पहासु की तरफ जाने वाले रास्ते पर आते दिखायी दिए जिन्हे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।लेकिन वे नही रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर वापिस पहांसु चु्न्हैटी-मल्हीपुर रोड की और भागे,पुलिस टीम ने बदमाशो का पीछा किया लेकिन घना कोहरा होने के कारण उनकी मोटर साईकिल एक गड्ढे में आते ही फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर फिर से फायरिंग शुरू कर दी, और गन्ने के खेतो की तरफ भागने लगे।पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश साजिद उर्फ काला पुत्र रियासत निवासी ग्राम लंढौरा गुर्जर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया,जिसको घायल अवस्था में इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया व उसका एक अन्य साथी अंधेरे व घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा,दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस,एक चोरी की मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलक्स बिना नंबर प्लेट तथा गोकशी के उपकरण कुल्हाड़ी,दो छुरे,दो रस्सा प्लास्टिक व अन्य उपकरण बरामद किये हैं।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त साजिद उर्फ काला थाना रामपुर मनिहारन में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित है तथा अभियुक्त के विरुद्ध लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।उन्होंने कहा कि साजिद के फ़रार हुए साथी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।अभियुक्त साजिद को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन