निगम ने वसूला स्टार पेपर मिल से 51 लाख 81 हजार टैक्स
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम ने बकाया टैक्स वसूली के लिए भवनों को सील करने व कुर्की करने की कार्रवाई तेज कर दी है। लगातार भवन व टावर आदि सील किये जा रहे है। इसी कड़ी में स्टार पेपर मिल लि. 3/241 एन, भट्टा कॉलोनी, टपरी रोड, सहारनपुर के चीफ फाइनेंस ऑफिसर्स को नगर निगम द्वारा एक करोड़ 4 लाख 13 हजार 421 रुपये का डिमांड नोटिस भेजा गया था। 20 जनवरी को भेजे गए संशोधित नोटिस में कहा गया था कि यदि नोटिस प्र्राप्ति के तीन दिन के अंदर उक्त धनराशि जमा नहीं करायी जाती तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मिल के सीएफओ द्वारा कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए 51 लाख 81 हजार 860 रुपये की धनराशि निगम को जमा करायी गयी है। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि मिल की दूसरी सम्पत्ति 3/5701 हिम्मत नगर को दो करोड़ 35 लाख एक हजार 74 रुपये का भी डिमांड नोटिस भेजा गया है। यदि 15 दिन की अवधि के अंदर उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में धनराशि जमा नहीं करायी गयी तो चल सम्पत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि महानगर के अन्य बड़े बकायादारों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा बकायादारों के सीवर और पानी कनेक्शन काटने का कार्य भी 26 जनवरी के बाद शुरु किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ