Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वाँ गणतंत्र दिवस

 ग्लोकल विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वाँ गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -ग्लोकल विश्वविद्यालय में आज 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लाज़ा लॉन में मुख्य अतिथि श्री संजय निर्मल, राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश प्रभारी, अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश और ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया गया। ध्वजारोहण के साथ वहां मौजूद सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजय निर्मल के साथीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा के सीनियर पदाधिकारीयों सहित प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार, परिसर निदेशक एवं प्रभारी कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे, सी.एफ.ओ. ए. के. सिंह, डीन वोकेशनल स्टडी डॉ. रेशमा ताहिर, आई.क्यू.ए.सी. डॉयरेक्टर प्रोफेसर संजय कुमार एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे । समारोह के  अगले चरण मे कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती एवं मुख्य अतिथि श्री संजय निर्मल ने सभा को सम्बोधित किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस समरोह में ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रत्येक प्रोग्राम के मेघावी छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती एवं मुख्य अतिथि श्री संजय निर्मल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन के दौरान ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर भारती ने विश्वविद्यालय के पूरे स्टाफ एवं बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । मुख्य अतिथि श्री संजय निर्मल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों  के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि हम हमेशा उनके कृतज्ञ रहेंगे।इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डी.एस.डब्लू. स्वर्णिमा सिंह के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गा कर किया गया। तत्पश्चात सभी को मिष्ठान भी वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन