कोतवाली पुलिस ने पशु चोरी व बाइक चोरी की घटना का किया खुलासा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
गुरुवार को ब्लॉक कॉलोनी निवासी सौरभ सैनी पुत्र घनश्याम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी एक भैंस व कटिया चोरी हो गई है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए घटना के खुलासे को टीम गठित की।पुलिस टीम ने मात्र कुछ घण्टों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक भैंस,एक मोटरसाइकिल,एक छोटा हाथी व डेढ़ लाख रुपए की नगदी बरामद की है।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शाहनियाज पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला पीपलतला, तनवीर उर्फ सोनू पुत्र सगीर निवासी मोहल्ला महल थाना रामपुर मनिहारान व समीर अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी मोहल्ला हिरनमहारान थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर बताया। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालयके समक्ष पेश कर दिया।

0 टिप्पणियाँ