मतदान के माध्यम से अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार दिया-श्वेता सैनी
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया।स्कूल के छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला व अन्य प्रस्तुतियों से वोट का महत्त्व बताया।बाद में मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि संविधान ने अपनी पसंद की सरकार चुनने के वोट जैसा महत्वपूर्ण अधिकार देश के नागरिकों को दिया है प्रत्येक नागरिक को उत्साह के साथ मतदान पर्व में भाग लेना चाहिए क्योंकि आपका वोट ही यह निर्धारित करता है कि आप अपने और देश के लिए कैसी सरकार चाहते हैं। प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान व प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि 18 वर्ष आयु पूरी कर युवक युवतियों को मतदान का अधिकार है।उन्होंने कहा कि हमारा देश सबसे अधिक युवाओं वाला देश है इसलिए युवाओं की ज़िम्मेदारी भी ज़्यादा है।वे ख़ुद भी मतदान करें और दूसरों को भी जागरूक करें। इस दौरान स्कूल का स्टाफ छात्र छात्राएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ