Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजवादी विचारधारा के लोग देश में नफरत नहीं फैलने देंगे-डॉ० राहुल भारती

समाजवादी विचारधारा के लोग देश में नफरत नहीं फैलने देंगे-डॉ० राहुल भारती

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन व अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राहुल भारती के नेतृत्व में निकाली जा रही संविधान बचाओ देश बचाओ पीडीए यात्रा का जनपद में पहुंचने पर कार्यकर्ताओ द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया। 

आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर पहुंचे यात्रा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए यात्रा का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राहुल भारती ने बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर व डॉ० राममनोहर लोहिया को नमन करते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते लगाकर उन्हे संविधान विरोधी करार दिया तथा ईवीएम के स्थान पर बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को उनके हक अधिकारी से वंचित कर देश में धर्म के नाम नफरत फ़ैलाने की साजिश रची जा रही है लेकिन समाजवादी विचारधारा के लोग देश में नफरत नहीं फैलने देंगे। उन्होंने सभी से आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने की बात कहते हुए वर्तमान केंद्र सरकार को जड़ से उखाड़ने की बात कही।  उन्होंने  कहा  कि बिना जाति जनगणना के सामाजिक और आर्थिक रूप से लोग सशक्त नहीं हो सकेंगे. जातिगत जनगणना के आधार पर ही सामाजिक ताना-बाना बनेगा और सामाजिक न्याय संभव हो • सकेगा. जाति और धर्म के आधार पर जिन लोगों को बांटने का काम होता है, उत्पीड़न होता है, • इसको रोकने का काम होना चाहिए, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है। यात्रा के संयोजक समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राहुल भारती ने   कहा कि आज जो ताकतें काम कर रहीं है वो समाज को बाटने और जहर फैलाने का काम कर - रही है. भाजपा की सरकार में लोकतंत्र और संविधान को खतरा है। भारतीय राजनीति में सिर्फ समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ही लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और देश प्रदेश की राजनीति में एक नया बदलाव किया जाएगा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद विधायक आशु मलिक विधायक उमर अली खान पूर्व विधायक मनोज चौधरी पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप पूर्व मंत्री सरफराज खान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमान विशेष आमंत्रित सदस्य सलीम अख्तर विशेष आमंत्रित सदस्य इसरार चौधरी हसीन अहमद पार्षद फ़हद सलीम बृजलाल एडवोकेट डॉ सत्यपाल सिंह इरशाद सलमानी रवि कंबोज महजबी खान विशाल यादव अंबरीश चौटाला शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण